बिजली महादेव रोप वे मामला; पूर्व सांसद आखिर क्यों फफक फफक कर रो पड़े…..

बिजली महादेव रोप वे मामला; पूर्व सांसद आखिर क्यों फफक फफक कर रो पड़े…..

राइट न्यूज हिमाचल / कुल्लू

पूर्व सांसद एवं भगवान रघुनाथ के मुख्य छड़ीबरदार महेश्वर सिंह प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए रो पड़े। उन्होंने कहा कि मुझे बदनाम करने की साजिश रची गई, मैं महादेव को छोड़कर कहां जा सकता हूं। महादेव के बिना भगवान रघुनाथ के सम्मान में मनाए जाने वाले दशहरा उत्सव की परंपरा पूरी नहीं होती और महादेव मेरे लिए पूजनीय हैं।

रघुनाथ के साथ महादेव का घनिष्ठ जुड़ाव है। इसलिए मैं इस लड़ाई में महादेव के साथ हूं। फफक-फफक कर रोते हुए उन्होंने कहा कि मैं महादेव की लड़ाई में क्षेत्र की जनता के साथ चलूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे बदनाम करने की जो साजिश रची गई है, इसको लेकर जल्द जवाब दूंगा।

महेश्वर सिंह ने कहा कि मैं अगर किसी कार्यालय भी जाऊं तो उसको लेकर भी साजिश रची जा रही है। इसे लेकर में जल्द पलटवार करूंगा।
गौरतलब है कि बिजली महादेव रोपवे के विरोध में सड़क पर जन आक्रोश उमड़ पड़ा। शुक्रवार को जिला मुख्यालय ढालपुर में जन आक्रोश सड़क पर उतर आया। समूचे खराहल के साथ अलग-अलग घाटियों से लोग सबसे पहले रामशिला पहुंचे। यहां से करीब 11:30 बजे रैली के रूप में सैकड़ों की संख्या में लोग बिजली महादेव की जय और रोपवे नहीं चाहिए… के नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारी आगे बढ़े।

अखाड़ा बाजार, ब्यासा मोड़, सरवरी, लोअर ढालपुर होते हुए यह जल सैलाब उपायुक्त कार्यालय के बाहर 12:30 मिनट पर पहुंचा। इसके बाद यहां लोग धरने पर बैठ गए। धरने और प्रदर्शन में बिजली महादेव मंदिर कमेटी, बिजली महादेव रोपवे विरोध संघर्ष समिति सहित सामाजिक एवं धार्मिक संगठन के लोगों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *