हरियाणा से ज्वालाजी जा रहे श्रद्धालुओं का ट्रक पलटा, एक की मौत

हरियाणा से ज्वालाजी जा रहे श्रद्धालुओं का ट्रक पलटा, एक की मौत

राइट न्यूज/हिमाचल

प्रदेश के देहरा उपमंडल में मुबारिकपुर-रानीताल NH 503 पर स्थित ढलियारा के खतरनाक मोड़ों पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इन ‘खूनी मोड़ों’ पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, और इसी कड़ी में एक और दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 4 से 5 बजे के बीच, माता चिंतपूर्णी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा एक ट्रक यहां दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, यह ट्रक ओढ़ां, जिला सिरसा, हरियाणा से आया था और जवालामुखी के मंदिर में लंगर लगाने के लिए जा रहा था। ट्रक चालक लखविंदर सिंह ने बताया कि वे सुबह माता चिंतपूर्णी के दर्शन करने के बाद ज्वालाजी के लिए रवाना हुए थे। लेकिन जैसे ही वे सुबह करीब 4:30 बजे ढलियारा के तीखे मोड़ों पर पहुंचे, अचानक ट्रक की ब्रेक फेल हो गई।

ब्रेक फेल होने से ट्रक की गति तेजी से बढ़ने लगी। चालक लखविंदर सिंह ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को सड़क के किनारे लगे मील के पत्थर से टकराया ताकि उसकी गति को नियंत्रित किया जा सके। इस टक्कर से ट्रक की गति तो धीमी हो गई, लेकिन आगे टूटे हुए क्रैश बैरियर से टकराकर ट्रक पलट गया।

दुर्घटना से ठीक पहले, ट्रक में सवार कालू नामक एक व्यक्ति ने छलांग लगा दी, लेकिन दुर्भाग्यवश उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गनीमत रही कि सड़क के किनारे मिट्टी की दीवार थी, अन्यथा ट्रक गहरी खाई में गिर सकता था और यह हादसा और भी भीषण रूप ले सकता था। घटना की सूचना मिलते ही देहरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *