राईट न्यूज / पांवटा साहिब
एसडीएम विवेक महाजन ने गुरुवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा बाद एक ट्रैफिक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मेगा ट्रैफिक प्लान के लिए एक कमेटी का गठन किया गया।
जानकारी अनुसार वीरवार को पांवटा साहिब के एसडीएम कार्यालय में एसडीएम विवेक महाजन ने प्रशासन व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें शहर में ट्रैफिक प्लान को लेकर रणनीति तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि पांवटा साहिब शहर को बेहतर बनाने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया जा रहा है। पांवटा साहिब में 50 बीघा भूमि का चयन कर ट्रासपोर्ट नगर बनाने के लिए शीघ्र ही फाईल सरकार को भेजी जायेगी।

उन्होंने बताया कि गाड़ियों की पार्किंग के लिए शहर में जगह का चयन किया जायेगा। जिससे शहर की सड़को पर गाड़ियां खड़ी नहीं हो पायेगी, साथ ही ट्रैफिक के लिए ऐसा प्लान तैयार किया जा रहा है जिसमें साईकिल के लिए भी अलग से ट्रैक तैयार किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक प्लान के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें तहसीलदार वेदप्रकाश अग्निहोत्री, आरटीओ सिरमौर सोना चौहान, ईओ एसएस नेगी तथा पुलिस के ट्रैफिक इंचार्ज को मेंबर बनाया गया है जो शहर के ट्रैफिक प्लान तैयार करेगें तथा प्रशासन को इस बारे में सुझाव देगें।

बैठक में जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज, तहसीलदार वेदप्रकाश अग्निहोत्री, आरटीओ सिरमौर सोना चौहान, ईओ एसएस नेगी, ट्रैफिक इंचार्ज हुक्मदीन,अधीक्षक जगदीश अत्री, धीरज कुमार आदि मौजूद थे।

