दुःखद: सिरमौर में सड़क किनारे खड़ी टेंपो ट्रेवलर में सुलगी आग, जिंदा जला चालक की दर्दनाक मौत..

दुःखद: सिरमौर में सड़क किनारे खड़ी टेंपो ट्रेवलर में सुलगी आग, जिंदा जला चालक की दर्दनाक मौत..

जिला सिरमौर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं। यहां राजगढ़ के सनौरा-सोलन मार्ग पर सड़क किनारे खड़े टेंपो ट्रेवलर में अचानक आग लग गई और चालक जिंदा जल गया। चालक वाहन को मरम्मत के लिए मनीमाजरा ले जा रहा था। रात होने पर वाहन को सड़क किनारे खड़ा किया और वाहन के अंदर ही सो गया। जिसके बाद वह इस घटना में काल का ग्रास बन गया।

जानकारी अनुसार उपमंडल राजगढ़ के अंतर्गत सनौरा-सोलन मार्ग पर सड़क किनारे खड़े टेंपो ट्रेवलर में अचानक आग लगने से चालक जिंदा जल गया। यह हादसा मंगलवार रात यशवंतनगर के समीप पेश आया। टेंपो ट्रेवलर (एचपी 01-9091) में गैंगहट के समीप आग सुलगी। आग कैसे लगी, इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

चालक वाहन को मरम्मत के लिए मनीमाजरा ले जा रहा था। रात होने पर वाहन को सड़क किनारे खड़ा किया था और चालक वाहन के अंदर था। हालांकि चालक बाहर क्यों नहीं निकल पाया या वाहन के अंदर सोया हुआ था, यह अभी जांच का विषय है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन तब तक चालक की जलकर माैत हो चुकी थी। बुधवार सुबह एफएसएल टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। चालक सलीम मुहम्मद (37) पुत्र नजीरीदीन शिमला जिले के रोहड़ू के मसली गांव का रहने वाला था।

सलीम शिमला के चिड़गांव से मंगलवार को दोपहर बाद ढाई बजे वाहन की मरम्मत के लिए मनीमाजरा के लिए चला था। वाहन के मालिक शेर सिंह ने शाम को 6 बजे जब फोन कर पूछा तो सलीम ने बताया कि वह नेरीपुल पहुंचने वाला है। उसके बाद सलीम का फोन बंद हो गया था।

डीएसपी वीसी नेगी ने बताया कि शव को सिविल अस्पताल राजगढ़ में रखा गया है। वीरवार को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा जाएगा। सलीम के परिजनों और वाहन के मालिक के बयान दर्ज किए गए हैं। डीएनए सैंपल भी लिए जाएंगे, ताकि शव की सही पहचान हो सके। आग कैसे लगी इसकी भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *