पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कुल्लू DC ऑफिस को ”बम” से उड़ाने की धमकी देने के मामले में आरोपी काबू

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कुल्लू DC ऑफिस को ”बम” से उड़ाने की धमकी देने के मामले में आरोपी काबू

राइट न्यूज हिमाचल

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में उपायुक्त कार्यालय को 2 मई, 2025 को ईमेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शातिर अपराधी को आखिरकार धर दबोचा है। इस गिरफ्तारी के साथ, न केवल कुल्लू प्रशासन ने राहत की सांस ली है, बल्कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और हैदराबाद समेत कई राज्यों में इसी तरह की सनसनी फैलाने वाले एक अंतरराज्यीय अपराधी का पर्दाफाश हुआ है।

दिल्ली का ‘नितिन शर्मा’ मैसूर से गिरफ्तार कुल्लू के पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन के नेतृत्व में हुई जांच में, आरोपी की पहचान नितिन शर्मा, निवासी बलजीत नगर, नई दिल्ली के तौर पर हुई है। इस व्यक्ति को अगस्त 2025 में मैसूर पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था और अब कुल्लू पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर यहां लेकर आई है। स्थानीय अदालत ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है ताकि इस पूरे मामले की परतें खोली जा सकें।

तकनीकी सुरागों ने पहुंचाया अपराधी तकजांच अधिकारियों ने इस डिजिटल अपराध के सोर्स तक पहुंचने के लिए गहन तकनीकी विश्लेषण का सहारा लिया। उन्होंने खुलासा किया कि इ

स धमकी भरे मेल को भेजने के लिए उपयोग में लाए गए दो मोबाइल फोन मैंगलोर और बेंगलुरु से जब्त किए गए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि ये दोनों डिवाइस कर्नाटक के मेडिकेरी से चोरी किए गए थे। इन्हीं तकनीकी सुरागों ने पुलिस को दिल्ली के नितिन शर्मा तक पहुंचाया।अपराधी का व्यापक नेटवर्क और पुराना रिकॉर्ड गिरफ्तार नितिन शर्मा का आपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा है। वह पहले भी तमिलनाडु, पुडुचेरी और हैदराबाद में सरकारी व सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को इसी तरह की फर्जी धमकियां भेजने के मामलों में शामिल रहा है। एसपी कुल्लू ने बताया कि पुलिस इस बात की गहराई से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *