राइट न्यूज हिमाचल/हमीरपुर
हमीरपुर जिला के बड़सर उपमंडल के जजरी गांव में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला के बिस्तर में सांप घुस गया। गनीमत यह रही कि महिला ने हिम्मत और समझदारी दिखाकर बड़ा हादसा टाल दिया। बाद में स्नेक रेस्क्यूअर को बुलाकर सांप को सुरक्षित पकड़ लिया गया।
जानकारी के अनुसार, जजरी गांव की राजकुमारी रात करीब 2 बजे अपने कमरे में सो रही थी। अचानक उसे बिस्तर पर अजीब हरकत महसूस हुई। पहले तो उसने अनजाने में उसे हाथ से हटा दिया, लेकिन शक होने पर लाइट जलाई तो सामने कुंडली मारे सांप को देख वह सन्न रह गई।
घबराने की बजाय महिला तुरंत कमरे से बाहर निकल गई और ग्राम पंचायत प्रधान को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से स्नेक कैचर यशवीर पटियाल को बुलाया गया, जिन्होंने चारपाई में बैठे सांप को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
यशवीर पटियाल ने कहा कि बरसात के मौसम में सांप अक्सर सूखी और सुरक्षित जगह की तलाश में घरों में घुस जाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि घबराएं नहीं, सांप को न मारें और तुरंत प्रशिक्षित स्नेक कैचर या वन विभाग को सूचित करें।
ग्रामीणों ने महिला की सूझबूझ और रेस्क्यू टीम की तत्परता की सराहना की।

