पुलिस थाना शिलाई की टीम ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं की शीशियों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थाना की एक टीम शिलाई बाजार में गश्त पर तैनात थी। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना के आधार पर पुलिस मोहराड़ झुला पुल नजदीक टौंस नदी के पास पहुंची, जहां एक व्यक्ति उत्तराखंड की तरफ से झुला पुल पर बैठकर जिला की सीमा में उतरा, जिसके हाथ में प्लास्टिक का एक कैरी बैग था।
पुलिस ने तलाशी के दौरान व्यक्ति के कब्जे से 4 प्रतिबंधित नशीली दवाओं की 4 शीशियां बरामद की। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि आरोपी अभिषेक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को 1 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। मामले में आगामी जांच जारी है।

