राइट न्यूज हिमाचल
प्रदेश सरकार द्वारा जिला सिरमौर के 1011 राजकीय प्रारंभिक स्कूलों में कक्षा पहली से पांचवीं तक के 28500 विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जा रही है। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सिरमौर राजीव ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा चालू शैक्षणिक सत्र से पहली कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जा रही है, ताकि सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की अन्य विषयों के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा में पकड मजबूत हो सके, जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ सके। उन्होंने बताया कि अभिभावक सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों के दाखिला करवाने में कम रुचि ले रहे थे।
प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किए गए अंग्रेजी भाषा को अनिवार्य होने से बच्चों के दाखिले में भी इजाफा होगा। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को नि:शुल्क वर्दी तथा मिड-डे-मील सुविधा भी प्रदान की जा रही है। सरकारी स्कूलों में ट्रेंड अध्यापक अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा वर्तमान में जिला में प्रारंभिक शिक्षा के अंतर्गत 108 केंद्र मुख्य शिक्षक, 165 मुख्य शिक्षक तथा 1672 जेबीटी अध्यापक पहली से पांचवीं कक्षा तक के 28500 विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं।
शिक्षण संस्थानों के भौतिक तथा मानवीय संसाधनों का समन्वय स्थापित कर शिक्षा में गुणवत्ता लाना मुख्य उद्देश्य है। बबीता नाहन ने बताया कि उनका बच्चा राजकीय प्राथमिक पाठशाला कैंट नाहन में पहली कक्षा में पढ़ता है। वह सरकार का धन्यवाद करती हैं जो उन्होंने पहली कक्षा से इंग्लिश मीडियम आरंभ की है। सरिता शर्मा निवासी नाहन ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे आरव शर्मा को कैंट स्कूल नाहन में डाला है, जहां पर सरकार ने इंग्लिश मीडियम अच्छा माध्यम रखा है जिसके लिए वह सरकार का धन्यवाद करती हैं।
ममता निवासी वाल्मीकि बस्ती कच्चा टैंक नाहन ने बताया कि उनकी बेटी रिसिका यहां सरकारी स्कूल में पढ़ती है और सरकारी स्कूल में सरकार ने जो इंग्लिश मीडियम लगाई व अन्य सरकारी सुविधा प्रदान की है उसके लिए वह धन्यवाद करती हैं। धनसरा धमाला निवासी रामकुंडी नाहन ने बताया कि उनके बच्चे कैंट स्कूल में पढ़ते हैं। बेटी यूकेजी तथा बेटा पहली कक्षा में पढ़ता है। सरकार ने इंग्लिश मीडियम चला रखा है उसके लिए वह सरकार का धन्यवाद करती हैं।