सिरमौर: पांवटा कॉलेज की छात्रा  ने किया माउंट एवरेस्ट फतह

सिरमौर: पांवटा कॉलेज की छात्रा ने किया माउंट एवरेस्ट फतह

राइट न्यूज हिमाचल

पांवटा साहिब: श्री गुरु गोबिंद सिंह राजकीय पांवटा साहिब छात्रा कृतिका शर्मा व एनसीसी कैडेट्स कृतिका शर्मा ने माउंट एवरेस्ट फतह कर लिया है।कृतिका शर्मा ने इससे पहले एनसीसी रोपड़ में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में हुए ट्रायल में भी सिलेक्ट हुए चार कैडेट में अपनी जगह बनाई थी।एनसीसी हैडक्वार्टर दिल्ली में हुए ट्रायल में कृतिका का चयन हुआ। माउंट एवरेस्ट जो कि नेपाल और चीन के तिब्बत की सीमा पर स्थित है।

अब उसने माउंट एवरेस्ट फतह कर अपने सपने को पूरा कर दिया है। कृतिका शर्मा हिमाचल से चयनित हुई इकलौती एनसीसी गर्ल कैडेट है। कृतिका शर्मा के पिता भरत शर्मा तथा माता विद्या देवी है जो सिरमौर के गत्ताधार (गाता) की मूल निवासी है।

पांवटा कालेज के प्राचार्य डॉक्टर जगदीश चौहान ने कहा कि कृतिका शर्मा ने माउंट एवरेस्ट फतह कर लिया हैं। सभी उनकी इस उपलब्धि से बहुत खुश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *