सिरमौर: कैंसर की रोकथाम-उपचार योजनाओं से करवाया रू-ब-रू

सिरमौर: कैंसर की रोकथाम-उपचार योजनाओं से करवाया रू-ब-रू

राइट न्यूज हिमाचल

सिरमौर जिला के नाहन स्थित पारंगत सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूल की चेयरपर्सन तनवी नरूला व प्रधानाचार्या सविता शर्मा की उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अदिति ठाकुर व एफएचडब्ल्यू ने छात्रों को भारत सरकार द्वारा कैंसर की रोकथाम व उपचार को लेकर चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि चार फरवरी को हर वर्ष विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम लोगों को कैंसर जैसी बीमारी के बारे में जागरूक करना, उसको लेकर विभिन्न प्रकार के मिथक व गलत भ्रांतियों को दूर करना तथा इसके उपचार के बारे में जागरूक करना मुख्य लक्ष्य है।इस अवसर पर स्कूल की चेयरपर्सन तनवी नरूला ने कहा कि आम लोगों को कैंसर जैसे रोग के बारे में आरंभ से ही जागरूक होना अनिवार्य है।

उन्होंने कैंसर से बचाव के विभिन्न तरीकों के बारे में आम लोगों को अवगत करवाया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से अदिति ठाकुर ने कैंसर से बचाव के विभिन्न तरीकों की जानकारी छात्रों को दी। इसके अलावा समय पर टीकाकरण, प्रतिदिन व्यायाम को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए।

इसके अलावा व्यक्ति को ऐसा भोजन करना चाहिए जो प्रकृति के करीब हो। आम लोगों का यह भी आह्वान किया कि समय-समय पर अपने स्वास्थ्य का चैकअप करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *