Paonta Sahib : अंजली सिंगला बनीं रोटरी सखी पांवटा की नई अध्यक्षा! चैम्बर ऑफ कॉमर्स में आयोजित हुई इंस्टालेशन सेरेमनी

Paonta Sahib : अंजली सिंगला बनीं रोटरी सखी पांवटा की नई अध्यक्षा! चैम्बर ऑफ कॉमर्स में आयोजित हुई इंस्टालेशन सेरेमनी

राइट न्यूज हिमाचल

मंगलवार को रोटरी सखी पांवटा की नई कार्यकारिणी की इंस्टालेशन सेरेमनी आयोजित की गई। यह कार्यक्रम चैम्बर ऑफ कॉमर्स में संपन्न हुआ। समारोह में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन रवि प्रकाश और असिस्टेंट गवर्नर राकेश रहल विशेष रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद मुख्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।इस अवसर पर अंजली सिंगला को वर्ष 2025-26 के लिए रोटरी सखी पांवटा क्लब की अध्यक्षा नियुक्त किया गया।

उनके साथ कृष्णा खन्ना को सचिव, डॉ. नीना सबलोक को उपाध्यक्ष और सपना खुराना को कोषाध्यक्ष बनाया गया।पूर्व अध्यक्षा डॉ. हरलीन कौर ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए कहा कि रोटरी क्लब से जुड़ना उनके लिए सौभाग्य की बात रही। उन्होंने बताया कि उन्होंने हमेशा सामाजिक कार्यों में कुछ नया और बेहतर करने का प्रयास किया।नवनियुक्त अध्यक्षा अंजली सिंगला ने कहा कि समाज सेवा उनके जीवन का उद्देश्य है। रोटरी क्लब से जुड़कर वे इस सेवा को और बेहतर तरीके से आगे बढ़ाना चाहती हैं।

उन्होंने कहा कि वे महिलाओं, छात्रों, बुजुर्गों और जरूरतमंदों के लिए नई योजनाएं लाएंगी।इस कार्यक्रम में चेयरपर्सन सोनिया भाटिया, मास्टर ऑफ सेरेमनी पायल धीमान, मनीष जैन, शालिनी प्रकाश, एनपीएस सहोता, सतीश गोयल, महेश खुराना, अंशुल गोयल, शांति स्वरूप गुप्ता और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।रोटरी क्लब पांवटा लगातार समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है और यह नई टीम भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *