राइट न्यूज सिरमौर/नाहन
डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने बताया कि अब शंभूवाला, राजबन, डिग्री कॉलेज नाहन और सराहां बस स्टैंड के पास नए कैमरे लगाए गए हैं। पहले से ही कालाअंब-पांवटा साहिब हाईवे पर माजरा और भूपपुर में ऑनलाइन चालान हो रहे थे। इस तरह अब कुल छह जगहों पर तेज रफ्तार और बिना नियम पालन करने वालों के चालान ऑनलाइन होंगे।
इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम
ये कैमरे इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का हिस्सा हैं। इन्हें उन जगहों पर लगाया गया है जहाँ पहले कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। उद्देश्य दुर्घटनाओं को कम करना और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना है।
80 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी
जिले के 11 पुलिस थानों के तहत पहले से ही 80 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। नए हाई-टेक कैमरे तेज रफ्तार, बिना सीट बेल्ट और बिना हेलमेट वाले चालकों की गतिविधियों पर सीधे नजर रखेंगे। पुलिस का मानना है कि इस कदम से न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन कम होगा बल्कि सड़क सुरक्षा भी बढ़ेगी।

