ददाहू-संगड़ाह सड़क पर  हादसा गहरी खाई में गिरा टिपर, दो की मौत

ददाहू-संगड़ाह सड़क पर हादसा गहरी खाई में गिरा टिपर, दो की मौत

राईटन्यूज / हिमाचल

सिरमौर जिले के ददाहू-संगड़ाह सड़क पर सोमवार देर शाम कालथ समीप एक टिपर के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल ददाहू लाया गया। इनमें से एक की हालत नाजुक होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार संगड़ाह से रजाना की ओर जा रहा एक टिपर कालथ के समीप करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि हादसा ट्रक को बैक करते समय पेश आया। इस हादसे में गनोग निवासी कुलदीप(32) व घाटो निवासी जगदीश(45) की मौत हो गई। वहीं, रजाना निवासी राजेंद्र(46) व भूतमडी निवासी रविंद्र(32) गंभीर रूप से घायल हो गए।

इनमें राजेंद्र की हालत गंभीर होने पर इसे मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया गया। जबकि चालक रविंद्र की हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। सूचना मिलते ही एसडीएम संगडाह सुनील कायथ व तहसीलदार संगड़ाह प्रोमिला धीमान सहित संगड़ाह पुलिस मौके पर पहुंचे। चारों घायलों को गहरी खाई से बाहर निकलकर सिविल अस्पताल ददाहू पहुंचाया गया।

प्रशासन की ओर से मृतकों के आश्रितों को 25-25 हजार व घायलों को 10-10 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है। एसएचओ संगड़ाह बृजलाल ने हादसे की पुष्टि करते बताया कि दो लोगों की मौत अस्पताल ले जाते समय में हुई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एक को नाहन रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *