प्रतापनगर, 20 अगस्त : यमुनानगर जिला बीड ताहरपुर के जंगल से तस्करों ने खैर के पेड़ काट लिये, लेकिन वन कर्मचारियों को देख वह भाग निकले। वन कर्मचारियों ने खैर की लकड़ी कब्जे में ली और पुलिस को दी शिकायत दी। पुलिस को दी शिकायत में वन रक्षक अंकित ने बताया कि वह बीते दिन सुबह समय लगभग 4 बजे जंगल बीड़ ताहरपुर आरक्षित जंगल की गस्त कर रहा था।गस्त के दौरान जंगल में पेड़ को आरे से चिर लगाने की आवाज सुनाई दी। मैंने आवाज आने वाली दिशा में जाकर देखा तो पाया कि दो व्यक्तियों द्वारा खैर के पेड़ को चोरी से काटकर गिराये हुये चीर चीर लगा रहे थे। जैसे ही मैने अपराधियों को पकडऩे की कोशिश की तो अपराधी मुझे जंगल में अकेला देख, जंगल मे इधर-उधर भाग गये। भागते हुये व्यक्तियों में से दो व्यक्तियों की पहचान रासीद निवासी गांव पलौड़ी, जिला सिरमौर व नेकी पुत्र रूकमा निवासी गांव इब्राहिमपुर, जिला यमुनानगर के रूप में हुई।
मौका पर छानबीन करने पर ताजे कटे खैर के पेड़ के 19 बिना छिले टूकड़ो के साथ एक आरापत्ती व प्लैटिना मोटर साइकिल, रंग काला बरामद हुई। मोटर साइकिल के आगे व पिछे लगी नम्बर प्लेट पर नम्बर दर्ज नहीं था। जब मैने पत्ते व टहनियों को हटाकर देखा तो मुझे पत्तो के निचे 04 पेड़ों की मुंडिया दिखाई दी। साथ ही पुलिस सहायता डायल नं0 112 को सम्पर्क मौका निरीक्षण करवाया।
मौका से बरामद खैर के छोटे बड़े कुल 19 बिना छिले टूकड़ों को आरापुजी, प्लैटिना मोटर साइकिल, रंग काला सहित बरामद कर मौका से उठवाकर अपने कब्जे में लेकर कोट मुख्यालय पर लाने उपरान्त खैर के टूकड़ों की पैमाईश कर लॉग सूची तैयार की गई।

