राईट न्यूज / पांवटा साहिब
दो दिवसीय राज्य स्तरीय यमुना शरद् महोत्सव का डीसी सिरमौर आर के गौतम ने शुभारंभ किया। माँ यमुना बाल पार्क में द्वीप प्रज्ज्वल व यमुना किनारे माँ यमुना आरती व हवन भी किया। जिसके बाद उन्होंने विधिवत रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
उपायुक्त आर के गौतम ने शरद उत्सव की सभी के लिए मंगल कामना की। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के बीच मेले की गतिविधियां कर पाना मुश्किल था। इस लिए खेलो को बढ़ावा देने की मकसद से प्रतियोगिता को बढ़ावा दिया गया हैं। जिससे युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखा जा सके। कोरोना के चलते मेलों को नए स्वरूप में मनाने की पहल की गई हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 में 18 वर्ष से अधिक जिला सिरमौर ने 100 फीसदी लक्ष्य पूरा किया हैं। उन्होंने लोगो से अपील की कि 30 नवम्बर से पहले सेकंड डोज का टारगेट भी पूरा करना है।

