पांवटा साहिब भारी बारिश से जमींदोज़ हो रहे पेड़, कोटड़ी व्यास पंचायत के लोग डर के साए में

पांवटा साहिब भारी बारिश से जमींदोज़ हो रहे पेड़, कोटड़ी व्यास पंचायत के लोग डर के साए में

पांवटा साहिब, 02 सितंबर

भारी बारिश के चलते जहां नदियां-नाले उफान पर हैं, वहीं दलदली जमीन के कारण कई पेड़ अपनी जड़ें छोड़ कर गिरने लगे हैं। यह मामला ग्राम पंचायत कोटड़ी व्यास, विकासखंड पांवटा साहिब का है, जहां अब तक बरसात के दौरान तीन विशालकाय पेड़ गिर चुके हैं।

ग्राम पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि ऐसे करीब 30 पेड़ खतरे की स्थिति में हैं। इनकी जानकारी विभाग को लगभग एक वर्ष पूर्व लिखित रूप में दी जा चुकी थी। इसके बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लगातार शिकायतों और व्यक्तिगत रूप से मिलकर चेताने के बावजूद विभाग द्वारा अनदेखी की गई।

बीती रात 1 सितंबर को करीब 10:30 बजे एक बड़ा पेड़ गिरने से श्री रमेश कुमार, श्री शीशपाल और श्रीमती डिपो देवी के मकानों को भारी क्षति पहुंची। सड़क भी बाधित हो गई, जिससे लोगों के आने-जाने में दिक्कत पेश आ रही है। सौभाग्य से किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई। हालांकि, प्रभावित परिवार के पशुशाला और घर के हिस्से ढह गए।

पीड़ित परिवार के सदस्य श्री लेखराज ने बताया कि वे पिछले डेढ़ महीने से प्रशासन से पेड़ कटवाने की गुहार लगा रहे थे, लेकिन लंबी कार्यवाही और प्रशासन की सुस्ती के चलते यह हादसा हो गया।

ग्राम पंचायत कोटड़ी व्यास के निवासी अब इन जर्जर व खतरनाक पेड़ों की छाया में जीने को मजबूर हैं और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *