Paonta sahib: सांप के काटने से 9 साल के मासूम की मौत, परिवार पर टूटा दुखाें का पहाड़

Paonta sahib: सांप के काटने से 9 साल के मासूम की मौत, परिवार पर टूटा दुखाें का पहाड़

राइट न्यूज हिमाचल

सिरमाैर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के तारूवाला क्षेत्र से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां सांप के काटने से एक 9 वर्षीय मासूम की जान चली गई। मृतक की पहचान कार्तिक पुत्र रिंकू निवासी लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार कार्तिक का परिवार रोजी-रोटी की तलाश में उत्तर प्रदेश से हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब आया था और यहां तारूवाला क्षेत्र में अस्थायी रूप से रह रहा था। बताया जा रहा है कि किसी समय कार्तिक को एक जहरीले सांप ने काट लिया।

जब बच्चे की तबीयत बिगड़ी ताे परिजन उसे तुरंत देहरादून स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद मासूम की जान नहीं बच सकी। अस्पताल में इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। बच्चे की माैत के बाद परिवार काे गहरा सदमा लगा है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही हलका पटवारी ने मौके का जायजा लेकर सर्पदंश से हुई इस मौत की रिपोर्ट जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर को भेज दी है।

फिलहाल पीड़ित परिवार उत्तर प्रदेश स्थित अपने गांव लौट गया है। प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि जैसे ही परिजन लौटेंगे, उन्हें फौरी राहत राशि प्रदान की जाएगी।उधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रवासी मजदूरों के लिए सुरक्षा व जागरूकता को लेकर विशेष अभियान चलाने की जरूरत है, ताकि इस तरह की घटनाओं को टाला जा सके। एक मासूम की असमय मौत से इलाके में शोक की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *