पांवटा साहिब: यमुना नदी में फंसे तीन किशोरों को सुरक्षित बचाया गया रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन

पांवटा साहिब: यमुना नदी में फंसे तीन किशोरों को सुरक्षित बचाया गया रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन

राइट न्यूज हिमाचल

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब यमुना नदी में घूमने गए तीन किशोर अचानक पानी के तेज बहाव के बीच फंस गए। यह घटना आईआईएम रामपुरघाट के पास घटी, जहां लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुरूवाला पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीम के संयुक्त प्रयासों से रात करीब 2:30 बजे इन किशोरों को रेस्क्यू ऑपरेशन चला सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।मिली जानकारी के अनुसार, जब ये किशोर नदी किनारे गए थे, तब पानी का स्तर सामान्य था।

हालांकि, कुछ ही देर बाद नदी में अचानक बाढ़ जैसी स्थिति बन गई, जिससे वे पानी के तेज बहाव के बीच घिर गए और उनकी जान खतरे में पड़ गई।जैसे ही इस घटना की सूचना पुरूवाला पुलिस को मिली, अतिरिक्त थाना प्रभारी जीतराम के नेतृत्व में एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।लगभग पांच घंटे तक चले इस बचाव अभियान में स्थानीय गोताखोरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।उन्होंने टायर ट्यूबों की मदद से बड़ी मुश्किल से तीनों किशोरों को सुरक्षित बाहर निकाला। बचाए गए किशोरों की पहचान प्रियांशु (17) पुत्र सोमपाल, निवासी टोडरपुर, तहसील बेहट, जिला सहारनपुर (यूपी) (वर्तमान में रामपुरघाट, पांवटा साहिब निवासी), अभी (15) पुत्र अजब सिंह निवासी गंगोह, तहसील नकुड़, जिला सहारनपुर (यूपी) (वर्तमान में गुरुमुख पट्टी नत्था, रामपुरघाट, पांवटा साहिब निवासी) और कुणाल (14) पुत्र संजय निवासी जोहाड़ी, तहसील बड़ौत, जिला बागपत (वर्तमान में राम मंदिर, रामपुरघाट, पांवटा साहिब निवासी) के तौर पर हुई है।इस पूरे बचाव अभियान में पुलिस टीम के सदस्य एचसी भूपेंद्र, दयाल, मुकेश, संजय कुमार, प्रीतम और संजू आदि भी शामिल रहे।

डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों किशोरों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है।इस घटना ने एक बार फिर नदी किनारे जाने वाले लोगों को सावधानी बरतने और खासकर बरसात के मौसम में नदियों के बढ़ते जलस्तर से सतर्क रहने की आवश्यकता पर जोर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *