राईट न्यूज / पांवटा साहिब
पांवटा साहिब उपमंडल में नशे के आदी युवक ने पैसे न मिलने पर अपनी बाजू की नसों को काट कर खुद को जख्मी कर लिया। परिजन तुरंत उसे सिविल अस्पताल लाए जहां पर युवक का उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब में एक युवक द्वारा शनिवार देर रात अपनी बाजू की कई नसों को तेजधार चीज से काट कर खुद को जख्मी कर लिया।

बताया जा रहा है कि युवक स्मैक के नशे का आदी है और वह अपने परिवार से पैसे की मांग कर रहा था। जब परिजनों ने पैसे देने से मना किया तो उसने तेजधार चीज से अपने हाथों की नसों को काट दिया। जब युवक के हाथों से खून बहने लगा तो परिजन तुरंत उसे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लेकर आए जहां पर युवक का उपचार किया गया। उधर, पांवटा साहिब सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुधी गुप्ता ने बताया कि देर शाम एक युवक ने खुद को जख्मी कर लिया, जिसे प्राथमिक उपचार देने के पश्चात घर भेज दिया है।

