राइट न्यूज ब्रेकिंग — कोरोना संकट में कर्मयोद्धा।

राइट न्यूज ब्रेकिंग — कोरोना संकट में कर्मयोद्धा।

पांवटा साहिब — तहसील कार्यालय पांवटा में कर्मयोद्धा की भांति कार्य कर रहे है कर्मचारी। अव्वल तो पूरा का पूरा कार्यालय जब से पास बनाने की जिलाधीश के आदेश हुए है। कर्मयोद्धा की भांति काम करने में जुटा हुआ है किन्तु इन्तहा तो काम की तब और हो जाती है कि भयंकर गर्मी में बढती भीढ व लोगो के काम के दवाब को देखते हुए जब कर्मचारी दोपहर का भोजन भी शाम साढे चार बजे ही कर पाते है। सल्यूट है ऐसे कर्मयोद्धाओ को जो कोरोना संकट मेे भी दिलोजान से लोगो की सहूलियत आदि आदि के लिये देर शाम तक सात से आठ बजे तक भी ड्यूटी पर तैनात है।

बात करे वीरवार की वर्किग की तो शुक्रवार को सुबह प्रदेश से बाहर भेजे जाने वाले प्रवासी मजदूरो की लिस्ट आदि आदि विभिन्न औपचारिकताऐ पूरी करने वाले विश्णु भारद्धाज की तो वे अव्वल तो ग्राम पंचायत शिवपुर में पटवारी है किन्तु इस संकट की घडी में बारह से चौदह घन्टे लगातार व्यवस्था बनाने में तहसीलदार पांवटा कपिल तौमर के आदेशो का पालन व जिलाधीश सिरमौर, एसडीएम पांवटा एल आर वर्मा के निर्देशो का पालन करते हुए प्रदेश सरकार की गाइड लाइन का पालन कर लेपटाप पर ही मजदूरो को बाहर भेजने के साथ साथ सभी को फोन कर पूरी व्यवस्था करने में तन और मन से कार्यरत है। वही दूसरी ओर भयंकर तनावपूर्ण कार्य पास बनाने आदि की समस्याओ, मानसिक दवाब फार्मा कम्पनियो के दवाब आदि आदि को झेलने वाले अकुश भी दोपहर का भोजन तो कई दिनो से नही कर पा रहे है। अपितु देर शाम तक कार्यालय में बैठे फाइलो को निपटाने में कोई कोर कसर नही छोड रहे है। सल्यूट है ऐसे कर्मयोद्धाओ को जो इस संकट की घडी में तन और मन से लोगो की सेवा करने में तत्पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *