ऊना: SDM पर शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म के गंभीर आरोप, आपत्तिजनक वीडियो भी बनाई, केस दर्ज

ऊना: SDM पर शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म के गंभीर आरोप, आपत्तिजनक वीडियो भी बनाई, केस दर्ज

ऊना : हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक उच्च प्रशासनिक अधिकारी (HPAS) पर दुष्कर्म के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोपी विश्व मोहन देव चौहान ऊना में SDM के पद पर तैनात हैं। पीड़िता ने उन पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और फिर निजी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह एक ताइक्वांडो खिलाड़ी है। आरोपी अधिकारी ने खुद उससे संपर्क किया था और खेल को बढ़ावा देने के बहाने उसे अपने दफ्तर बुलाया। युवती के अनुसार जब वह वहां पहुंची तो अधिकारी उसे अपना चैंबर दिखाने के बहाने भीतर ले गया, जहां उन्होंने प्यार का इजहार करते हुए शादी करने का वादा किया।

आरोप है कि 10 अगस्त 2025 को शादी का वादा कर आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसने न केवल उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया, बल्कि उसकी आपत्तिजनक वीडियो भी बना ली। युवती ने बताया कि आरोपी इस वीडियो के जरिए उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था।

शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि आरोपी ने अपने पद और प्रभाव का इस्तेमाल कर 28 अगस्त, 8 सितंबर, 15 सितंबर और 17 सितंबर को भी उसे मिलने के लिए मजबूर किया और दबाव बनाकर जबरन संबंध बनाए। युवती ने बताया कि जब उसने अधिकारी से शादी की बात की तो वह मुकर गया।

आरोपी ने कहा कि उसकी पहले ही किसी दूसरी लड़की से सगाई हो चुकी है। इसके बाद युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस अब मामले की गहनता से जांच में जुट गई है। बता दें कि एसडीएम ऊना जिला में कार्यरत है और सिरमौर के ट्रांसगिरि क्षेत्र की हरिपुरधार तहसील के घरड़िया (कोरग) गांव के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *