नघेता के पूर्व प्रधान पर लाखों गमन के आरोप…

नघेता के पूर्व प्रधान पर लाखों गमन के आरोप…

राईट न्यूज / पांवटा साहिब

नेघेता पंचायत में पूर्व प्रधान सुरेश शर्मा पर आरोप लगे हैं कि पंचायत विकास कार्यों में उन्होंने लाखों रुपए का गमन किया है जिसको लेकर आज एक जांच टीम भी मौके पर पहुंच रही है।

इस बारे में शिकायतकर्ता अमरेश शर्मा ने बताया कि नघेता पंचायत में पिछले 5 वर्षों में यहां के प्रधान सुरेश शर्मा ने लाखों रुपए का गबन किया है जिसमें सीमेंट सरिया अपने ही परिवार पर मस्ट्रॉल भरवा कर दिहाड़ी का पैसा हड़पने सहित कई ऐसे मामले हैं जिनमें मौके पर कार्य हुआ ही नहीं है और लाखों रुपए खर्च दिखाया गया अमरेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरे मामले की शिकायत जिला के सभी अधिकारियों को की गई लेकिन बेहद धीमी गति से कार्रवाई हुई अब शुक्रवार यानी आज एक टीम नघेता तक पहुंच रही है जो शिकायत में लिखे सभी मामलों की जांच करेगी।

उन्होंने बताया कि पंचायत में लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए लेकिन स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है प्रधान सुरेश शर्मा ने पांवटा से ईंटें मंगवाई के लिए 28 हजार के करीब बिल में दिखाया गया जबकि 5 हजार में पांवटा से नघेता ट्रक पहूंचता है सिर्फ इतना ही नहीं एक पुलिया बनाने के लिए 1200 किलो सरिया दिखाया गया लेकिन मौके पर सिर्फ 200 किलो सरीया लगाया गया है वही इस पुलिया में 360 के करीब सीमेंट के कट्टे लगाने की बात कही गई है जबकि मौके पर सिर्फ 100 बैग लगाए गए हैं हमने आरटीआई में सभी धांधलियों के दस्तावेज निकलवाए तो यह सभी मामले सामने आए।

उन्होंने कहा कि पंचायतों में हो रही धांधली को लेकर वह आवाज उठाते रहे हैं और आगे भी उठाते रहेंगे जिस हिसाब से पंचायतों में पैसा खर्च किया जाता है उसका आधा भी विकास नहीं हो पाता अगर पंचायत प्रधान आधा पैसा भी पंचायतों पर लगाएं तो पंचायतों की तस्वीरें बदल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *