राइट न्यूज हिमाचल
हिमाचल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान को एक और सफलता मिली है। भूंतर थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने हाथी थान इलाके में गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है, जिसके पास से चिट्टा बरामद हुआ है। इस कार्रवाई से एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि कुल्लू पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी और उपयोग को रोकने के लिए पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम नियमित गश्त के लिए हाथी थान क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान टीम को IPH पंप हाउस के समीप एक व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। पुलिस ने जब उस व्यक्ति को रोका और तलाशी ली तो उसके पास से 6 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी की पहचान कालू राम (उम्र 45 वर्ष), निवासी गांव डोभी, जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS Act की धारा 21 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया, जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी के पास यह चिट्टा कहां से आया और क्या वह नशे की तस्करी से जुड़ा हुआ है।
मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी, ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके। यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी के किसी बड़े गिरोह से संबंध हैं या नहीं। पुलिस इस बात पर भी नजर रखे हुए है कि चिट्टा कहां सप्लाई किया जाना था।गौरतलब है कि कुल्लू जिला नशे के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है और इससे पहले भी कई बड़ी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
खासकर चरस, चिट्टा और सिंथेटिक ड्रग्स की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा नियमित गश्त, चेकिंग और गुप्त सूचनाओं पर कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इस तरह की कार्रवाइयों से क्षेत्र में नशे के कारोबार पर लगाम लगेगी।
पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे नशे के कारोबार से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें ताकि समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में सभी मिलकर प्रयास कर सकें।