हिमाचल: अफसर बनने के लिए कई रातों तक नहीं सोया अंकुश, पास की HAS परीक्षा

हिमाचल: अफसर बनने के लिए कई रातों तक नहीं सोया अंकुश, पास की HAS परीक्षा

राइट न्यूज हिमाचल

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने सोमवार देर शाम 2024 के हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HAS) परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार परीक्षा में कुल 20 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।बता दें कि कुल्लू जिला के अकुंश का चयन भी इस परीक्षा में हुआ है। अंकुश कुमार सुपुत्र शोक निरमंड गांव के निवासी है।वहीं, अंकुश के पिता वर्तमान में जिला अस्पताल कुल्लू में सुपरवाइजर के पद पर सेवारत है।इस बार के HAS परीक्षा में उमेश ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया और टॉप किया।

उन्होंने परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर कब्जा किया। हालांकि इस बार पूरी परीक्षा में लड़कों का दबदबा अधिक रहा।2024 के HAS परीक्षा के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट (Personality Test) 2 से 6 जनवरी 2025 तक शिमला में आयोजित किया गया था। इसके बाद सोमवार शाम को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने फाइनल रिजल्ट घोषित किया। इस परीक्षा का मेन्स एग्जाम 2024 में 3 से 10 अक्टूबर के बीच हुआ था।

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए कुल 30 पदों की घोषणा की गई थी, लेकिन 20 पदों पर ही योग्य उम्मीदवार चयनित हुए हैं। इससे स्पष्ट है कि सभी पदों के लिए उपयुक्त उम्मीदवार उपलब्ध नहीं हो पाए।HAS परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों की सूची:1. एचएएस (HAS):– उमेश– मोहित सिंह– जितेंद्र चंदेल– राहुल धीमान– आस्था– तानिया कश्यप– अंकुश कुमार– रजत चौधरी– प्रियंका2. तहसीलदार:– स्वाति वालिया– अनूप शर्मा– राहुल शर्मा3. जिला पंचायत अधिकारी:– संजय कुमार4. जिला कल्याण कम प्रोबेशन अधिकारी:– नितिन राणा– अवस पंडित– साहिल5. असिस्टेंट रजिस्ट्रार:– शिवांशी सूद– अरुण कुमार सांख्यान– अखिल सिंह ठाकुरइस बार हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए 30 पदों का विज्ञापन किया गया था, लेकिन 20 पदों पर ही योग्य उम्मीदवार चयनित हो पाए।

यह दर्शाता है कि कुछ पदों पर उपयुक्त अभ्यर्थी नहीं मिल सके। प्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने बताया कि परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और इसे आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के चयनित अभ्यर्थियों को जल्द ही उनके संबंधित पदों के लिए नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे और बाकी प्रक्रियाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *