किसान आंदोलन में शाहिद किसानों को दी श्रद्धांजलि पांवटा साहिब…

किसान आंदोलन में शाहिद किसानों को दी श्रद्धांजलि पांवटा साहिब…

राईट न्यूज / पांवटा साहिब

केंद्र सरकार के तीन नए काले कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर में प्रदर्शन के दौरान शहीद हुए किसानों को पांवटा साहिब के गुरु गोबिंद सिंह चौक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर, दो मिनट का मौन रख कर व मोमबत्तियां जला कर श्रद्धांजली दी गई ! इसमें हरिसिंह नलवा गतका ग्रुप पांवटा साहिब , फाइट फार फार्मर राईट कमेटी, स्थानीय दुकानदार , ट्रांसपोटर्स, पूर्व सैनिक, हिमाचल सेवा दल , पत्रकारिता और समाज के प्रत्येक हिस्से से जुड़े आम नागरिक शामिल हुए।

इन संगठनों ने केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुआ कहा कि किसानों का यह आंदोलन न केवल भारतीय कृषि के हित में है, बल्कि यह हमारे भोजन की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है। उन्होंने कहा भंडारण की सीमा हटाने का अर्थ काला बाजारियों को लूट की खुली छूट देना है। संगठन ने सरकार स्वामीनाथन आयोग द्वारा अनुशंसित न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी रूप से लागू करके किसानों के साथ न्याय करने की अपील की है।

केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन काले कृषि कानूनों को लेकर भारतीय किसान मोर्चा सरकार के इन काले बिलों के विरोध में पिछले 25 दिनों से कड़ाके की ठंड में दिल्ली के सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, राजस्थान के शाहजहां पुर बॉर्डर व दिल्ली यूपी के गाजीपुर बॉर्डर में प्रदर्शन कर रहा है । संयुक्त मंच व विभिन्न जनसंगठनों के केंद्र सरकार द्वारा किसानों की कृषि कानून में बदलाव व बिजली कानून 2020 को वापस लेने की मांग के दौरान दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन में 30 से अधिक किसानों की मौत हो गई है।

शहादत के बावजूद भारत सरकार के इस मामले में अड़ियल रुख और इस आन्दोलन के खिलाफ दुष्प्रचार कर अपने पिट्ठू संगठनों से समर्थन के नाटक करने, ज्ञापन दिलवाने और पूरे सोशल मीडिया के द्वारा आंदोलनकारी किसानों को खालिस्तानी, पाकिस्तानी, अर्बन नक्सली जैसे घिनौने आरोप लगाकर बदनाम करने की सरकारी कोशिशों के पुरजोर विरोध किया! शाहिद हुए किसानो के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है।

समस्त संगठनों ने नागरिक समाज के प्रत्येक हिस्से से इस न्याय युद्ध में किसानों का साथ देने की अपील की है। हरी सिंह नलवा गतका व फाइट फार फार्मर राईट कमेटी पांवटा साहिब ने किसान आंदोलन के आव्हान के तहत आज इस प्रतिरोध सहित अडानी, अम्बानी के उत्पादों का सम्पूर्ण बहिष्कार करने को कामयाब बनाने की अपील भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *