प्रदेश में लगातार नशा तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस समय समय पर नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. बीते कुछ समय से पुलिस ने नशा तस्करी से जुड़े बड़े गैंग्स का पर्दाफाश भी किया है, लेकिन इसके बाद भी नशा तस्करी के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है. अब इसमें युवतियां भी शामिल हो गई हैं. बाहरी राज्यों के तस्कर स्थानीय पैडलर्स के साथ हिमाचल में ही डेरा डाल चुके हैं।
ताजा मामले में गुरुवार को रोहड़ू में पुलिस ने खूफिया सूचना के आधार पर पुराना जुब्बल में एक घर में दबिश दी थी. इस दौरान घर में मौजूद दो युवतियों, जिसमें एक जुब्बल से और दूसरी हरियाणा के यमुनानगर से संबंधित है. इनसे 12.042 ग्राम चिट्टा, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 63,690 रुपये कैश बरामद किया है. दोनों युवतियों को पुलिस ने मौके पर से ही गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के मुताबिक ये दोनों युवतियां जुब्बल क्षेत्र में पिछले काफी समय से चिट्टा तस्करी का कारोबार कर रही थीं. पुलिस थाना जुब्बल में दोनों युवतियों के खिलाफ मादक पदार्थ निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

