राइट न्यूज हिमाचल
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के अंतर्गत आने वाले कुंजा मतरालियों क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले एक 25 वर्षीय युवक ने किराए के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रविंद्र कुमार पुत्र काला राम निवासी गांव चंदा खेड़ी, तहसील बिलासपुर, जिला यमुनानगर (हरियाणा) के रूप में हुई है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविंद्र कुमार पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव से गुजर रहा था।
इसी तनाव के चलते उसने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब तक परिजन उसे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लेकर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।अस्पताल प्रबंधन ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

