हिमाचल के सरकाघाट में HRTC बस हादसे में अब तक 3 महिलाओं सहित 5 लोगों की मौत, 20 घायल

हिमाचल के सरकाघाट में HRTC बस हादसे में अब तक 3 महिलाओं सहित 5 लोगों की मौत, 20 घायल

राइट न्यूज हिमाचल

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट के मसरेन में एचआरटीसी बस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 3 महिलाएं और 2 पुरुषों की मौत की पुष्टि डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने की है. इसके अलावा करीब 20 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज सरकाघाट अस्पताल में जारी है. वहीं, कुछ लोगों को हायर अस्पताल में रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार, एचआरटीसी की बस जमण गुलू से सरकाघाट जा रही थी. इस दौरान गुरुवार सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर यह बस जब मसेरन के तारंग्ला से गुजर रही थी तो मोड़ से सीधे नीचे खाई में जा गिरी. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. इस दौरान डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंचे.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में अत बक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा, 20 लोग घायल हैं, जिन्हें सरकाघाट अस्पताल में भर्ती किया गया है. अहम बात है कि ड्राईवर की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.

फिलहाल, हादसे का कारणों का पता नहीं चल पाया है.अब तक मिली जानकारी के अनुसार, बस में अधिकतर महिलाएं सवार थीं और घायलों में भी 15 से ज्यादा महिलाएं ही हैं. घटना के दौरान लोगों ने घायलों को मौके से निकाला और फिर आगे अस्पताल भेजा. उधऱ, घटना को लेकर परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री का बयान सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि सरकाघाट उपमंडल के तारांगल में HRTC बस के खाई में गिरने से 5 अनमोल जिंदगियों की दुःखद मृत्यु की सूचना अत्यंत पीड़ादायक है.

प्रशासन और विभागीय टीमें तुरंत राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं और घायलों का स्थानीय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकसंतप्त परिवारों को यह अपार दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करे. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हैं. हम स्वयं अधिकारियों के साथ मौके के लिए रवाना हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *