हिमाचल में कल करवट बदलेगा मौसम, आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

हिमाचल में कल करवट बदलेगा मौसम, आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

राइट न्यूज हिमाचल

हिमाचल प्रदेश में आज सुबह से ही मौसम सुहावना बना हुआ है। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से धूप खिलने के बाद अब एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा। इस दौरान जहां भारी बारिश होगी, वहीं आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश में कल से लेकर अगले चार दिन तक बारिश के साथ आंधी चलने की संभावना जताई गई है।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, हिमाचल में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा।

जिसका असर चार दिन तक रहेगा। सूबे में कल से मौसम बिगड़ेगा और 19 अप्रैल तक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, कल और परसों को अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार हैं। मगर 18 और 19 अप्रैल को प्रदेश के ज्यादातर भागों में बारिश होगी। 18 और 19 अप्रैल को ओलावृष्टि, आंधी व तूफान का भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।हिमाचल में पिछले दिनों हुई बारिश का असर अभी तक देखने को मिल रहा है।

प्रदेश में जहां तापमान में गिरावट आई है। वहीं, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अभी भी ठंड का एहसास हो रहा है। प्रदेश का ठंडा ठंडा मौसम सैलानियों को अपनी और आकर्षित कर रहा है। प्रदेश के अन्य राज्यों में पड रही भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी हिमाचल का रूख कर रहे हैं।सैलानियों की जुटी भीड़बता दें कि तीन दिन के वीकेंड के चलते हिमाचल में सैलानियों की भारी भीड़ जुटी हुई है। राजधानी शिमला के होटल 80 से 90 फीसदी फुल हो गए हैं।

ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य जिला कुल्लू मनाली, धर्मशाला में भी है। यहां भी भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। जिससे पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के चेहरों पर रौनक छा गई है।प्रदेश में बारिश के साथ आंधी तूफान और ओलावृष्टि के अलर्ट ने किसानों और बागवानों की चिंता बढ़ा दी है। मैदानी क्षेत्रों में जहां बारिश से पक कर तैयार हो रही गेंहू की फसल बर्बाद हो सकती है। वहीं सेब के पौधों के लिए भी बारिश और तूफान नुकसान कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *