8 स्थानों पर हिमाचल पुलिस विभाग ने स्थापित किए हैल्पडैस्क

8 स्थानों पर हिमाचल पुलिस विभाग ने स्थापित किए हैल्पडैस्क

राईट न्यूज / शिमला

हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबलों के 1334 पदों को लेकर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसके तहत आगामी 1 से 31 अक्तूबर तक उक्त पदों को लेकर ऑनलाइन फार्म भरे जाएंगे। ऐसे में अभ्यर्थियों की सुविधा एवं उनके मार्गदर्शन को लेकर राज्य पुलिस विभाग ने प्रदेश में आठ स्थानों पर हैल्पडैस्क (सहायता कक्ष) स्थापित किए गए हैं। ये हैल्पडैस्क पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह जिला कांगड़ा, प्रथम सशस्त्र वाहिनी जुन्गा जिला शिमला, प्रथम भारत आरक्षित वाहिनी बनगढ़ जिला ऊना, द्वितीय भारत आरक्षित वाहिनी सकोह जिला कांगड़ा, तृतीय भारत आरक्षित वाहिनी पंडोह, जिला मंडी, चतुर्थ भारत आरक्षित वाहिनी जंगलबैरी जिला हमीरपुर, पांचवीं भारत आरक्षित वाहिनी (महिला) बस्सी जिला बिलासपुर और छठी भारत आरक्षित वाहिनी धौलाकुआं जिला सिरमौर में स्थापित किए गए है।

पुलिस महानिरीक्षक सशस्त्र पुलिस एवं प्रशिक्षण जे.पी. सिंह ने बताया कि उक्त स्थापित सहायता कक्षों के माध्यम से अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। अभ्यर्थियों से आग्रह किया गया है कि वे अधिसूचना में दिए गए सभी निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ें और सभी जरूरी कागजातों के साथ ही आवेदन पत्र भरें।

सहायता कक्षों में फार्म नहीं होंगे

जमा विभाग के अनुसार कोई भी अभ्यर्थी स्थापित सहायता कक्षों पर पहुुंच कर आवश्यक जानकारी हासिल कर सकता है लेकिन संबंधित सहायता कक्षों पर फार्म जमा नहीं होंगे। गौर हो कि बीते दिनों ही विभाग ने कांस्टेबलों के 1334 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *