हिमाचल: नैना देवी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी नहर में गिरी, दो मासूमों समेत 4 ने तोड़ा दम

हिमाचल: नैना देवी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी नहर में गिरी, दो मासूमों समेत 4 ने तोड़ा दम

राइट न्यूज हिमाचल

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिर श्री नैना देवी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप गाड़ी नहर में गिर गई है। हादसे के वक्त गाड़ी में लगभग 26 लोग सवार थे। इस हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो चुकी है।इस भयानक हादसे में तीन-चार लोग नहर में लापता हो गए हैं। हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। हादसे में मारे गए बच्चों में से एक महज डेढ़ साल की बच्ची है।

जबकि, दूसरा मृतक 8 साल का बताया जा रहा है।हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग मानकवाल गांव के रहने वाले थे। मृतकों में दो बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल है। मृतकों की पहचान-जरनैल सिंह (52)मंजीत कौर (58)सुखमन कौर (डेढ़ साल)आकाशदीप सिंह (8)हादसे में घायल हुए सभी लोग हुसैनपुरा के रहने वाले हैं।

घायलों की पहचान-सरबजीत कौरसुरिंदर सिंहजसविंदर कौरसरबजीत कौरस्वर्णजीत कौरभाग सिंहकाका सिंहकमलजीत कौरसंदीप कुमारहादसे के वक्त गाड़ी में सवार लोगों का कहना है कि पिकअप गाड़ी ओवरलोड थी- जिस कारण ओवरटेक करते हुए ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया और गाड़ी नहर में गिर गई। ये सभी लोग बीती 26 जुलाई को नैना देवी के दर्शन करने पंजाब से हिमाचल गए थे।

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लुधियाना पहुंचाया। साथ ही लापता लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। शुरुआती जांच में पाया गया है कि गाड़ी गलत साइड से आ रही थी। जिस कारण पिकअप ओवरटेक करते हुए खाई में गिर गई। मगर अभी हादसे के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *