हिमाचल: दवाई लेकर मंदिर में शीश नवाने आया शख्स, गहरे नाले में जा गिरा; थम गई सांसें

हिमाचल: दवाई लेकर मंदिर में शीश नवाने आया शख्स, गहरे नाले में जा गिरा; थम गई सांसें

राइट न्यूज हिमाचल

हिमाचल प्रदेश में आए दिन हादसे हो रहे हैं। कभी भारी बारिश से भूस्खलन हो रहे हैं, जिसकी चपेट में लोग आ रहे हैं तो कई बार लोग अन्य हादसों में अपनी जान गंवा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के ऊना जिला से सामने आया है। यहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों से गुलजार रहने वाले धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में मंगलवार सुबह एक बेहद दुखद घटना सामने आई। तलवाड़ा बाईपास के निकट एक व्यक्ति 30 फीट गहरे नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान पंजाब के जालंधर जिले के रहने वाले लखविंदर सिंह के रूप में हुई है।स्थानीय लोगों द्वारा हादसे की सूचना मिलते ही चिंतपूर्णी पुलिस हरकत में आ गई। एएसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम और फायर विभाग के कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर व्यक्ति को नाले से बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, लखविंदर सिंह की जान जा चुकी थी।शव की तलाशी के दौरान पुलिस को मृतक के पास से एक मोबाइल फोन, पर्स में 1,858 रुपये नकद, कुछ दवाइयां और एक अस्पताल की पर्ची मिली।

दस्तावेजों की जांच के बाद यह जानकारी सामने आई कि लखविंदर मानसिक बीमारी से जूझ रहा था और नियमित रूप से दवाइयों का सेवन करता था। वह हाल ही में पंजाब के कपूरथला स्थित एक अस्पताल से इलाज के बाद चिंतपूर्णी आया था।प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई गई है कि लखविंदर सिंह संभवतः चलते समय फिसल गया और संतुलन खोकर 30 फीट गहरे नाले में जा गिरा। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की गहन जांच कर रही है ताकि दुर्घटना की असली वजह स्पष्ट हो सके।

पुलिस मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करेगी, ताकि मौत के असली कारणों का पता लग सके।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंपा जाएगा। उधर, एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी तथ्यों की जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *