राईट न्यूज ब्रैकिंग: बाहरी लोग भोली भाली  हिमाचली महिलाओ के साथ करते है छलावा।

राईट न्यूज ब्रैकिंग: बाहरी लोग भोली भाली हिमाचली महिलाओ के साथ करते है छलावा।

राईट न्यूज / पांवटा साहिब

बाहरी राज्यो के शातिर दिमाग लोग हिमाचली महिलाओ का किस प्रकार शोषण, दोहन व छलावा करते है इस प्रकार का एक और उदाहरण प्रकाश में आया है। महिला ने मीडिया के समक्ष आकर बाहरी राज्य से हिमाचल में महिला की शरण लिये पति ने किस प्रकार महिला की समस्त चल अचल सम्पत्ति पर कव्जा कर महिला को धक्के मारकर बाहर का रास्ता दिखा दिया यह खुलासा महिला सीमा देवी ने किया है।

दरअसल मामला कुछ इस प्रकार महिला ने मीडिया के समक्ष बयां किया कि उसकी शादी लुधियाना पंजाब के युवक से 2001 में हुई थी । क्यूं कि महिला हिमाचली थी कृषक की परिभाषा मेे आती थी तो युवक ने हिमाचल में ही डेराजमा लिया और महिला ने लगभग पचास लाख रूपये उधार लेकर अपना स्टोन क्रशर का व्यवसाय शुरू कर दिया। धीरे धीरे काम आगे बढा और पति ने लग्जीरियस जिन्दगी जीना शुरू कर दिया इस दरम्यान दो बच्चो को जन्म दिया और लीज डीड मशीने समस्त सरकारी औपचारिकताऐ महिला के नाम से ही किया गया।

पति की नीयत में खोट आया और पत्नी व एक बच्चे को धक्के मारके बाहर का रास्ता दिखा दिया। महिला स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन व पुलिस के चक्कर काटती रही किन्तु किसी ने एक ना सुनी और महिला के अनुसार उसके चालबाज पति ने पूरा का पूरा व्यवसाय हथियाने का षडयन्त्र रच डाला और महिला दर दर ठोकरे खाने को मजबूर है।

पूरा का पूरा घटनाक्रम सुनने के बाद हर कोई हैरत भरी नजरो से युवक की चालबाजियो से वाकिफ होते हुए नाराजगी जाहिर कर रहा है।

यहां महिला सशक्तिकरण के सरकारी दावे व वादो की पोलपट्टी स्पष्ट रूपे खुलती नजर आ रही है। कहने को राजनैतिक लोग व महिलाए मंचो पर बडी बडी बाते व ढोढी पीटती नजर आती है और फोटो खिचवाने में अव्वल दिखने का प्रयास करती है किन्तु धरातल पर सरकारी मशीनरी भी और सरकार के नुमाइन्दे भी यहां तक कि पुलिस के निचले स्तर के मुलाजिम भी महिला की पीढा को नकार रहे है।और चालबाज पति को आश्रय देते नजर आ रहे है। जो​ कि सरकार व प्रशासन के लिये इस बाहरी राज्य के चालबाज युवक के सामने घुटने टेकने वाली बाज साबित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *