राइट न्यूज हिमाचल
हिमाचल प्रदेश में एक कांग्रेस नेता के बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह हादसा बीती रात को हुआ है। इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया है। हादसे में कांग्रेस नेता का बेटा गहरी खाई में जा गिरा। हादसे का पता चलते ही लोगों की मदद से घायल को खाई से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां युवक की मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल के हमीरपुर जिला के सुजानपुर में कांग्रेस नेता प्यार चंद के 35 वर्षीय बेटे विकास ठाकुर की मौत हो गई है। यह घटना उस समय हुई, जब विकास शुक्रवार की रात करीब 9 बजे ग्राम पंचायत खैरी में अपनी गाड़ी से सामान निकाल रहा था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरा।यह हादसा घर के पास ही हुआ है। युवक करीब 15 20 फीट गहरी खाई में गिर गया था और बुरी तरह से घायल हो गया था।
परिजनों ने अन्य लोगों की मदद से युवक को खाई से बाहर निकाला और उसे तुरंत ही सिविल अस्पताल सुजानपुर लेकर पहुुंचे। लेकिन तब तक युवक की मौत हो गई थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेजा।पिता जिला परिषद के उपचुनाव में थे कांग्रेस प्रत्याशीबताया जा रहा है कि मृतक युवक विकास के पिता प्यार चंद अभी हाल ही में जिला परिषद के उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे थे।
जवान बेटे की मौत से उन्हें गहरा सदमा लगा है। मामले की जानकारी देते हुए सुजानपुर पुलिस के एसएचओ राकेश धीमान ने बताया कि विकास गाड़ी से सामान निकालते समय पैर फिसलने से खाई मंे गिर गए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।आज शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनांे को सौंप दिया है।
वहीं पुलिस आगामी जांच में जुट गई है। घटना की सूचना मिलते ही सुजानपुर विधायक कैप्टन रंजीत राणा और सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा सहित कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंचे हुए थे। युवक की असमय मृत्यु ने पूरे परिवार सहित गांव में मातम पसर गया है।

