राइट न्यूज हिमाचल
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई है। यहां हरोली क्षेत्र के बट कलां गांव में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई है। हादसे के वक्त कार महिला चला रही थी। गाड़ी के पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई।इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसा इतना भयानक था कि कोई जानी-नुकसान भी हो सकता था।
गनीमत रही कि हादसे में महिला चालक का बचाव हो गया। महिला चालक को कुछ अंदरूनी चोटें आई हैं।मिली जानकारी के अनुसार, महिला अपनी गाड़ी से बाथड़ी की तरफ से बट्ट कलां की तरफ जा रही थी। इसी बीच उसकी गाड़ी के सामने मोटरसाइकिल आ गया। मोटरसाइकिल को देखते ही महिला घबरा गई और उसने एक दम से गाड़ी की ब्रेक लगा दी।
इस दौरान गाड़ी घूमकर एक छोटे पेड़ से टकराई और फिर सड़क के साथ लगते खेत में पलट गई। इस हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि महिला का बचाव हो गया। महिला को कुछ अंदरूनी चोटें आई हैं।उधर, हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे में महिला कार में ही फंस गई थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत क्षतिग्रस्त गाड़ी से महिला कार चालक को बाहर निकाला और कार को सीधा किया। घायल महिला बट कलां गांव की ही रहने वाली बताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ था।

