राइट न्यूज हिमाचल
“पसीने की स्याही से लिखते हैं जो अपनी इरादों को, उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं रहते”, ऐसा ही कुछ कर दिखाया है मनाली के शुरू गांव से संबंध रखने वाले यूथ आइकोन सुमित ठाकुर ने। बता दें कि सुमित ठाकुर के मन में स्कूली समय से ही जनसेवा का ऐसा भाव जागृत हुआ कि उस भाव को अपने सेवा व जागरूकता कार्यों से साकार करते हुए युवाओं की प्रेरणा बना दिया। भारत सरकार ने 2 राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित कर सुमित ठाकुर के जनसेवा कार्यों को प्रमाणिकता दी है।
देश के 7 करोड़ युवाओं में से 11 युवाओं का चयन भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा इस राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किया गया था, जिसमें जनसेवा में किए गए कार्यों के बलबूते कुल्लू-मनाली के सुमित ठाकुर के चयन से हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। युवा मामले एवं खेल मंत्री भारत सरकार मनसुख मंडाविया, केन्द्रीय राज्य मंत्री रक्षा खडसे, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय सचिव मीता राजीव लोचन के हाथों से सुमित ठाकुर को दिल्ली में सम्मानित किया गया।
उन्हें यह पुरस्कार वर्ष 2021 व 22 में रक्तदान जन-जागरूक कार्यक्रमों, अंगदान, युवाओं को समाजसेवा से जोड़ने, भारत सरकार की योजनाओं को गरीब व असहाय लोगों तक पहुंचाने तथा कोविड काल में बेहतरीन सेवा-जागरूकता कार्य करने के परिणामस्वरूप प्राप्त हुआ है। भारत सरकार की ओर से सम्मान मिलने के बाद सुमित ठाकुर के स्थानीय क्षेत्र व घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
सुमित ठाकुर ने पुरस्कार मिलने पर इसका श्रेय अपने माता-पिता, रिश्तेदारों, अपने गुरुजनों और अपने साथियों को दिया है।