राइट न्यूज हिमाचल
हिमाचल प्रदेश में आए दिन लोग अपनी जान दे रहे हैं। छोटी छोटी परेशानियों से लोग हार मान कर अपनी कीमती जिंदगी को खत्म कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के हमीरपुर जिला से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति की मौत से दो बच्चों के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया है।मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर सदर थाना के तहत आते बफड़ी क्षेत्र के हरनेड़ गांव में एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था।
तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन व्यक्ति को बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान रत्तन चंद पुत्र लौका राम निवासी गांव हरनेड, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी कुछ समय से अपने मायके में रह रही थी।
रतन चंद बुधवार शाम को दुकान से घर लौटा और अपनी मां को जल्दी भोजन बनाने के लिए कहने लगा। भोजन बनने के बाद मां ने जब उसे भोजन परोसा तो भोजन करते अचानक रत्तन चंद के मुंह से झाग निकलने लगा। जिस पर परिजनों ने जब उससे पूछा तो उसने जहरीले पदार्थ के सेवन की बात कही।परिजन उसे उपचार के लिए तुरंत ही मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लेकर आए।
यहां तैनात चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर एम्स रैफर कर दिया, लेकिन रत्तन चंद की रास्ते में ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू की। मृतक अपने पीछे बुढ़े माता पिता के अलावा पत्नी और दो बच्चांे को छोड़ गया है।
पुलिस ने आज गुरुवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनांे को सौंप दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ सदर यादेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने परिजनों के बयान भी दर्ज किए हैं। नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

