घर के बाथरूम में छिपा बैठा था 8 फुट लंबा इंडियन रॉक पाइथन, पूर्व सैनिक ने ऐसे किया रैस्क्यू

घर के बाथरूम में छिपा बैठा था 8 फुट लंबा इंडियन रॉक पाइथन, पूर्व सैनिक ने ऐसे किया रैस्क्यू

राइट न्यूज हिमाचल/हमीरपुर

हमीरपुर जिला के महारल और समैला पंचायत की सीमा पर स्थित बाहल गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय निवासी शाली राम के घर के बाथरूम में एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया। परिवार के सदस्यों ने घबराकर तुरंत वन विभाग और स्नेक रैस्क्यू में विशेषज्ञता रखने वाले यशवीर पटियाल को सूचना दी।यशवीर पटियाल जोकि बाहल दलचेड़ा के निवासी और भारतीय सेना के पूर्व सैनिक हैं, सूचना मिलते ही महज पांच मिनट में मौके पर पहुंच गए।

उन्होंने बिना कोई देरी किए 8 फुट लंबे इंडियन रॉक पाइथन को सावधानीपूर्वक पकड़ा और बोरी में सुरक्षित रूप से बंद कर लिया। बाद में उसे पास के जंगल में छोड़ दिया गया।रैस्क्यू के बाद यशवीर ने लोगों से अपील की कि वे सांपों को देखकर घबराएं नहीं और न ही उन्हें नुक्सान पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि सांप हमारे पर्यावरण और पारिस्थितिकी तंत्र का अहम हिस्सा हैं। इन्हें मारना नहीं चाहिए। यशवीर ने बताया कि वह अब तक हजारों सांपों का सफलतापूर्वक रैस्क्यू कर चुके हैं और यदि किसी को सांप की मौजूदगी की सूचना मिले तो वे उनसे संपर्क कर सकते हैं।

वह खुद मौके पर पहुंच कर सांप को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ देते हैं।इस मौके पर वन विभाग बिझड़ी से बीट ऑफिसर (बीओ) विनोद कुमार और वनरक्षक अभय शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने भी लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में घबराने की बजाय प्रशिक्षित व्यक्तियों को बुलाना चाहिए, ताकि इंसानों और वन्यजीवों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *