राइट न्यूज हिमाचल
हिमाचल के शिक्षण संस्थानों में गुरु शिष्या के रिश्ते तार तार होने की खबरें आए दिन सामने आ रही हैं। कभी स्कूलों में तो कभी कॉलेजों में शिक्षकों और प्रोफेसरों पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के मामले पुलिस के पास पहुंच रहे हैं।
ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला अब हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर से सामने आया है।हमीरपुर जिला के नादौन में स्थित डिग्री कॉलेज में एक छात्रा ने अपने ही प्रोफेसर पर उसके साथ छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
इस मामले में आज शनिवार को माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया, जब छात्रा के परिजन और ग्रामीण कॉलेज पहुंच गए और हंगामा कर दिया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित छात्रा के परिजनों और ग्रामीणों को शांत करवाया और प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार की है। छात्रा का आरोप है कि जब उसकी प्रैक्टिकल की क्लास चल रही थी, तब प्रोफेसर बार बार उससे पैन की मांग कर रहा था और उसे गलत तरीके से छूने का प्रयास कर रहा था। छात्रा ने बताया कि इसके बाद प्रोफेसर ने उसके साथ अश्लील हरकत भी की।क्लास खत्म होने के बाद पीड़ित छात्रा ने इस बात की जानकारी अपनी सहेलियों को दी और घटना की जानकारी कॉलेज की यौन उत्पीड़न समिति की अध्यक्ष तथा उप प्राचार्य प्रोफेसर कल्पना चड्ढा को दी।
समिति ने इस मामले की पूरी जांच करके रिपोर्ट कॉलेज के प्राचार्य अनिल गौतम को सौंप दी। इसी बीच आज शनिवार को पीड़ित छात्रा के परिजन और ग्रामीण भी कॉलेज पहुंच गए।परिजनों ने कॉलेज प्रशासन से आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस बारे में कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल गौतम ने बताया कि मामले की सूचना पुलिस को देने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पता चला है कि इससे पहले भी आरोपी प्रोफेसर पर कई तरह के आरोप लग चुके हैं।वहीं मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बयान कलमबद्ध किए हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण पर मामला दर्ज करके आगामी छानबीन की जा रही है।



