राइट न्यूज हिमाचल/हमीरपुर
पुलिस थाना सदर के अंतर्गत डुग्घा क्षेत्र में रविवार सुबह एक युवक ने कमरे में फंदा लगा लिया। सदर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की पहचान रजनीश कुमार (33) पुत्र कर्म सिंह निवासी समताना जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। डुग्घा में किराए के मकान में रह रहा था, जहां उसने इस घटना को अंजाम दिया।बताया जा रहा है कि रजनीश कुमार प्राइवेट बस में कंडक्टर था और कुछ अरसे से डुग्घा में रह रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक ने रविवार सुबह फंदा लगाने से पहले मोबाइल पर अपनी बहन से बात की थी। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के चलते युवक परेशान चल रहा था। सूचना मिलते ही सदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसएचओ सदर यादेश कुमार ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। पुलिस इस घटना की हर एंगल से छानबीन कर रही है।

