बाइक से उतरकर 10 कदम चलते ही हाे गया भयानक हादसा, व्यक्ति की माै*त….मासूम की हालत गंभीर

बाइक से उतरकर 10 कदम चलते ही हाे गया भयानक हादसा, व्यक्ति की माै*त….मासूम की हालत गंभीर

राइट न्यूज हिमाचल/हमीरपुर

थाना सुजानपुर के तहत ग्राम पंचायत जोल लंबड़ी के आंसला गांव में बीते शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा पेश आया। बिहार के रहने वाले एक प्रवासी मजदूर की गहरे नाले में गिरने से मौत हो गई, जबकि उसकी गोद में मौजूद छोटी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मनसुख (25) पुत्र प्रसादो महतो, निवासी गांव हिमजापुर चांद टोला, जिला राज, बिहार के रूप में हुई है।

शुक्रवार की रात करीब 10 बजे वह अपने एक साथी और उसकी बच्ची के साथ मोटरसाइकिल पर आंसला की ओर जा रहा था। रास्ते में चढ़ाई आने पर चालक ने मनसुख और बच्ची को मोटरसाइकिल से नीचे उतार दिया ताकि वह बाइक को चढ़ाई पर आसानी से ले जा सके। मनसुख बच्ची को गोद में उठाकर 10 कदम पैदल ही चला था कि बारिश के कारण सड़क किनारे धंसी मिट्टी पर उसका पैर फिसल गया और वह बच्ची सहित करीब 100 मीटर गहरे नाले में जा गिरा।

मोटरसाइकिल काे चढ़ाई पर चढ़ाकर जब चालक वापस उसी जगह पर आया तो अंधेरे में उसे मनसुख और बच्ची कहीं नजर नहीं आए। काफी तलाश करने के बाद भी जब दोनों का पता नहीं चला तो उसने तुरंत थाना सुजानपुर को सूचना दी। थाना प्रभारी राकेश धीमान के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रातभर तलाशी अभियान चलाया गया।

काफी मशक्कत के बाद शनिवार तड़के करीब 3:30 बजे मनसुख और बच्ची को गहरे नाले से ढूंढ निकाला गया। पुलिस ने दोनों को तुरंत सिविल अस्पताल सुजानपुर पहुंचाया।अस्पताल में डॉक्टरों ने मनसुख को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल बच्ची की स्थिति नाजुक बताई गई।

प्राथमिक उपचार के बाद उसे हमीरपुर के राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया, जहां से उसे टांडा स्थित राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज रैफर किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके सुजानपुर पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाकर शव उन्हें सौंपा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *