राइट न्यूज हिमाचल
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। टौणीदेवी-डहल सड़क मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे के वक्त कार में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे- जिसमें दो बच्चे और पति-पत्नी शामिल हैं।
गाड़ी के क्षतिग्रस्त होते ही उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में कार के भी परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे ने पूरे क्षेत्र के लोगों और कार में सवार लोगों के परिजनों को झकझोर कर रख दिया है।जानकारी के अनुसार, हादसा बीती देर रात को उस वक्त पेश आया- जब एक परिवार कार नंबर HP12C-5499 में सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। परिवार बिलासपुर के कुठेड़ा से उहेला के पास बकनयार गांव में अपने संबधियों के यहां शादी में जा रहे थे।इसी दौरान टौणीदेवी-उहल सड़क मार्ग पर उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
हादसे में कार सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के बाद शादी की खुशियां दुख में बदल गई हैं। गनीमत है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में दाखिल करवाया गया है।
हादसे में बच्चों को ज्यादा गंभीर चोटें आई हैं। दोनों बच्चे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। फिलहाल, दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मगर इस हादसे से पूरा परिवार सहमा हुआ है। फिलहाल, हादसे के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है।घायलों की पहचानहादसे में घायल हुआ परिवार डुगली गांव घुमारवीं का रहने वाले हैं।गाड़ी के क्षतिग्रस्त होते ही पूरा इलाका बच्चों की चीखों से गूंज उठा।
घायलों की पहचान
-राजेश
लता कुमारी
नित्यांश
अनन्या

