डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की बेटी डॉ. आस्था की शादी, विदाई के वक्त भावुक हो गए पिता

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की बेटी डॉ. आस्था की शादी, विदाई के वक्त भावुक हो गए पिता

ऊना। हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की बेटी डॉ. आस्था की शादी धूमधाम से हो गई। जिला ऊना में धर्मशाला-चंडीगढ़ हाईवे पर बहडाला स्थित गुलमोहर ग्रैंड होटल में शादी समारोह हुआ। डॉ. आस्था आईएएस अधिकारी सचिन शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधीं।

शनिवार को दिन में बहडाला के गुलमोहर ग्रैंड होटल में शादी समारोह हुआ। यहां पर सभी मेहमानों का स्वागत किया गया। दोपहर के भोज में शामिल हुए। होटल में हजारों लोगों के लिए व्यवस्था की गई थी।

तीन किलोमीटर दूर से आई बरात

आईएएस अधिकारी सचिन शर्मा व उनका परिवार दिल्ली से पहुंचा। वह शाम को 7:55 बजे ऊना के आरआर रेजीडेंसी होटल से बरात लेकर निकले और सवा आठ बजे तीन किलोमीटर दूर ग्रैंड गुलमोहर होटल में पहुंचे जहां पर बरात का भव्य स्वागत किया गया।

होटल में शादी की रस्में, घर से विदाई

इसके बाद होटल में शादी की रस्में हुईं। सुबह उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जयचंद स्थित अपने आवास से बेटी की डोली विदा की। इस दौरान पिता मुकेश भावुक भी हो गए। आस्था की मां का गत वर्ष निधन हो गया है।

नौ नवंबर को हुई थी रिसेप्शन

इससे पहले गोंदपुर जयचंद में नौ नवंबर को आयोजित आशीष उत्सव में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल पत्नी सहित शामिल हुए थे। इस दिन धाम यानी रिसेप्शन का आयोजन किया गया था। 13 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रस राजजी महाराज ने गोंदपुर जयचंद में आयोजित विशाल समारोह में श्री सुंदरकांड का प्रवचन एवं पाठ करवाया। इन्हीं आयोजनों की कड़ी में गोंदपुर जयचंद में स्थित उपमुख्यमंत्री आवास पर हल्दी, मेहंदी और जागो जैसी पारंपरिक रस्मों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों, महिलाओं और स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी रही। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *