शिमला-कुल्लू में 5 जगह बादल फटने से भारी तबाही: गाड़ियां बहीं, पुल टूटा; गानवी बाजार में भरा मलवा

शिमला-कुल्लू में 5 जगह बादल फटने से भारी तबाही: गाड़ियां बहीं, पुल टूटा; गानवी बाजार में भरा मलवा

श्रीखंड और काशापाठ में बादल फटने से कुर्पण व नोगली खड्ड में फ्लड आ गया। निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने और नदी किनारे नहीं जाने की कहा गया है। कुर्पण खड्ड के रौद्र रूप को देखते हुए बागीपुल बाजार को खाली कराया गया। कुल्लू की तीर्थन घाटी में बादल फटने के बाद 3 गाड़ियां और 3 टैम्परेरी शेड बह गए। यहां एक पुल भी टूट गया।

वहीं ट्राइबल जिला लाहौल स्पीति की मयाड़ घाटी में बुधवार दोपहर बाद तेज बारिश से बाढ़ हुई। इससे उदयपुर में एक पुल बह गया। खेतों में सैकड़ों टन मलबा आ गया। नाले में अचानक बाढ़ के बाद उडगोस और करपट गांव के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

वहीं मंडी जिले के सराज में एक व्यक्ति अस्थाई पुल पार करते समय उफनते नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव को नाले से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। बीते 30 जून की रात बादल फटने के कारण यहां का पुल बह गया था। इसके बाद से लोग रोजाना अस्थाई पुल से उफनते नाले को पार करते समय अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।

शिमला के कार्ट रोड पर आज (13 अगस्त) सुबह करीब 6:30 बजे दो देवदार के पेड़ गिर गए। इसके कारण टॉलेंड में करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। अब पेड़ काटकर हटाने के बाद ट्रैफिक बहाल कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *