मासूम की माँ ही निकली कातिल, पावंटा साहिब..

मासूम की माँ ही निकली कातिल, पावंटा साहिब..

राईट न्यूज / पावंटा साहिब

3 साल की मासूम बच्ची की संदिग्ध मौत के मामले में पर्दा उठ गया है। मामले में जो सच सामने आया है, उसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस के अनुसार बच्ची की सौतेली मां ने ही हत्या की थी। पुलिस ने सौतेली मां को ही हिरासत में ले लिया है। बता दें कि पांवटा साहिब के कुंजा मतरालियों में 3 साल की मासूम बच्ची की मंगलवार देर रात संदिग्ध मौत हो गई थी। मौत के बाद सौतेली मां अरूणा चौहान (34) ने निजी अस्पताल के खिलाफ पुलिस में लापरवाही की शिकायत दर्ज करवाई थी। लेकिन पुलिस जांच में बच्ची के शरीर पर गहरे चोट के निशान सामने आए थे। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा था। जहां पर मेडिकल टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया तथा बिसरा जांच के लिए फोरैंसिक लैब शिमला भेज दिया था।

पुलिस की एसआईटी की टीम ने पहले कुंजा मतरालियों में महिला का घर सीज किया और उसके बाद शुक्रवार को एसपी सिरमौर डॉ खुशहाल चंद फोरैंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। इसमें कई चौंकाने वाले साक्ष्य सामने आए हैं। पुलिस जांच में पता चला कि महिला ने बच्ची को गोद लिया हुआ था। महिला का स्वभाव चिड़चिड़ा है। महिला कई बार बच्ची के साथ मारपीट करती थी। मंगलवार शाम को बच्ची ने बिस्तर पर शौच कर दिया था जिससे महिला गुस्सा हो गई और बच्ची को बहुत बुरी तरह से मारपीट की गई। इससे बच्ची को मौत हो गई।

हिला मूल रूप से शिमला जिला के कुपवी से है तथा पति सेना में तैनात है। उसका एक 11 साल का बेटा है। उन्होंने पांवटा साहिब के कुंजा मतरालियों में मकान बनाया हुआ है। महिला ने अपने आप को बचने के लिए निजी अस्पताल पर गलत दवाइयां देने का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। लेकिन सौतेली मां अपने ही जाल में फंस गई।

शुक्रवार को ही कार्यभार संभालने के बाद एसपी सिरमौर खुशहाल शर्मा सीधे वारदात स्थल पर पहुंचे। मामला संदिग्ध होने पर पांवटा अस्पताल में पोस्टमार्टम की तीन सदस्यीय टीम ने बच्ची के शरीर पर चोट के निशान पाए। मामला संदिग्ध होने पर नाहन मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम को भेज दिया गया। अब जांच में खुलासा हो गया है कि बच्ची की मौत सौतेली मां के क्रूरता से पिटाई के चलते चोटें आने से हुई। उधर, एसपी सिरमौर डॉ. खुशहाल चंद शर्मा ने बताया कि आरोपी मां के खिलाफ आईपीसी की धारा-302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर मामले की गहनता से जांच की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *