राइट न्यूज हिमाचल/चम्बा
जिला के उपमंडल सलूणी के अंतर्गत आते हलूरी-भड़ेला मुख्य मार्ग पर सूंज के कैंची मोड़ से एक पिकअप जीत अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। राहत की बात यह रही कि चालक व एक अन्य सवार व्यक्ति ने समय रहते गाड़ी से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम पिकअप चालक एक अन्य व्यक्ति के साथ गाड़ी में पत्थर लेकर कंधवारा की तरफ जा रहा था। जैसे ही जीप सूंज के कैंची मोड़ पर पहुंची तो अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क से करीब 35 मीटर नीचे लुढ़क कर पेड़ के साथ जा टकराई।
गनीमत रही कि अगर बीच में पेड़ न होता तो गाड़ी और अधिक नीचे खाई में जा सकती थी। वहीं जिस समय पिकअप सड़क से नीचे लुढ़की तो 2 व्यक्ति उक्त सड़क से ठीक नीचे से पैदल गुजर रहे थे। उन्हें जैसे ही गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने का आभास हुआ तो उन्होंने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
रविवार दोपहर बाद मौके पर जेसीबी मंगवाई गई। जेसीबी व ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद पिकअप जीप को खाई में से बाहर निकाला। ग्रामीणों किशन चंद, जगदीश, सोनू, राकेश, प्रेमलाल, सुनील, टेकचंद और अशोक ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि जिस जगह उक्त जीप दुर्घटनाग्रस्त हुई है, इसी जगह पर पहले भी कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। लोगों ने मांग की है कि कैंची मोड़ पर कंकरीट का डंगा लगाकर मोड़ को खुला किया जाए।

