राइट न्यूज हिमाचल
हिमाचल प्रदेश में आत्महत्याओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। ताजा मामला हिमाचल के चंबा जिला से सामने आया है। यहां डाक विभाग के कर्मचारी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। बड़ी बात यह है कि मृतक ने अभी 15 दिन पहले ही नौकरी ज्वाइन की थी। युवक की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय अरिन पुत्र इकबाल निवासी चहलका जिला मेवात हरियाणा के रूप में हुई है। अरिन ने चंबा जिला के भटियात विधानसभा क्षेत्र के समोट डाकघर में बतौर असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर 15 दिन पहले 24 अप्रैल को ज्वाइनिंग की थी। वह क्वार्टर लेकर रहता था।
अपने क्वार्टर में ही युवक ने फंदा लगा लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया और जरूरी साक्ष्य जुटाए।बताया जा रहा है कि मंगलवार को अरिन ड्यूटी पर नहीं पहुंचा था। दोपहर तक जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक ने खिड़की से कमरे में झांक कर देखा।
कमरे में युवक का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया। जिसकी सूचना मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का जायजा लिया और फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं फोरेंसिक एक्सपर्ट ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए।
अब फोरेंसिक टीम इस बात का पता लगाएगी कि डाक विभाग के इस कर्मचारी ने स्वयं फंदा लगाया है या फिर उसे मार कर फंदे पर लटकाया गया है। फिलहाल पुलिस फोरेंसिक टीम की मदद लेकर इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है।पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और आज बुधवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी चुवाड़ी योगराज ने बताया कि डाक कर्मी का उसके क्वार्टर में शव लटका हुआ मिला है। पुलिस मामले की गहनता के साथ जांच कर रही है।

