हिमाचल में CGST इंस्पेक्टर 50 हजार की घूस लेते रंगे हाथ काबू, विजिलेंस की कार्रवाई

हिमाचल में CGST इंस्पेक्टर 50 हजार की घूस लेते रंगे हाथ काबू, विजिलेंस की कार्रवाई

राइट न्यूज हिमाचल ऊना सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Vigilance and Anti-Corruption Bureau) ने मंगलवार को ऊना में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सीजीएसटी (Central Goods and Services Tax) इंस्पेक्टर अंशुल धीमान को कार्यालय में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इंस्पेक्टर मूल रूप से पालमपुर उपमंडल के डाढ गांव का निवासी है।

विजिलेंस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी इंस्पेक्टर ने शिकायतकर्ता से किसी काम के बदले में कुल 1.25 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने यह मामला विजिलेंस थाना ऊना को सौंपा। डीएसपी विजिलेंस फिरोज खान की अगुवाई में टीम ने पहले शिकायत की पुष्टि की और फिर आरोपी को पकड़ने के लिए एक सुनियोजित जाल बिछाया।

तयशुदा योजना के तहत विजिलेंस टीम ने जीएसटी कार्यालय ऊना में छापा मारा और आरोपी को रिश्वत की पहली किस्त (₹50,000) लेते हुए दबोच लिया। विजिलेंस टीम ने मौके से रिश्वत की रकम बरामद कर आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं। आरोपी जीएसटी इंस्पेक्टर को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *