तीसा-बोंदेड़ी मार्ग पर खाई में गिरी कार, चालक की मौ*त

तीसा-बोंदेड़ी मार्ग पर खाई में गिरी कार, चालक की मौ*त

राइट न्यूज हिमाचल/चंबा

चम्बा जिला के तीसा-बोंदेड़ी मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में कार चला रहे व्यक्ति की माैत हाे गई। मृतक की पहचान खेमराज पुत्र बृजलाल, निवासी गांव व मुहाल बोंदेड़ी के रूप में हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार देर रात पेश आया है। बताया जा रहा है कि खेमराज अपनी कार में तरेला से बोंदेड़ी की ओर लौट रहा था। जब उसकी गाड़ी निखांजू नामक स्थान के पास पहुंची, तो वह कार पर से नियंत्रण खो बैठा।

इसके चलते कार सीधे खाई में लुढ़कती हुई लगभग 200 मीटर नीचे गांव में एक शैड से टकरा गई।हादसे की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने खाई में उतरकर क्षतिग्रस्त कार से खेमराज को बाहर निकाला और गंभीर हालत में तीसा अस्पताल पहुंचाया। दुर्भाग्यवश, अस्पताल पहुंचने से पहले ही चिकित्सकों ने खेमराज काे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और परिजनों व चश्मदीद ग्रामीणों के बयान दर्ज किए गए।

इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।तहसीलदार चुराह अशीष ठाकुर ने बताया कि प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत राशि के तौर पर मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की फौरी सहायता प्रदान कर दी गई है। वहीं, सलूणी के एसडीपीओ रंजन शर्मा ने पुष्टि की कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *