घर लौट रहे शिक्षक की खाई में गिरी कार, मौ#त

घर लौट रहे शिक्षक की खाई में गिरी कार, मौ#त

राइट न्यूज हिमाचल/चंबा

हिमाचल प्रदेश में एक तरफ प्राकृतिक आपदा तो दूसरी तरफ सड़क हादसे लोगों को अपने से दूर कर रहे हैं। प्रदेश में ऐसा कोई दिन नहीं गुजर रहा है, जब कहीं से सड़क हादसे की कोई खबर ना आ रही हो। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हिमाचल के चंबा जिला के चुराह उपमंडल में भी हुआ है। हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई है। शिक्षक की मौत से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया। यह हादसा चुराह उपमंडल के तरेला-बौदेड़ी-मंगली मार्ग पर बुधवार देर रात निखाजू नामक स्थान के पास हुआ, जब एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में शिक्षक खेमराज पुत्र बृजलाल, निवासी गांव बौदेड़ी, तहसील चुराह, जिला चंबा की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खेमराज किसी निजी कार्य से अपने गांव लौट रहे थे कि अचानक निखाजू के पास उनकी कार संतुलन खो बैठी और खाई में गिर गई। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और खेमराज की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। प्रशासन और पुलिस की मदद से खेमराज का शव खाई से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चंबा भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

शिक्षक खेमराज की मौत से उनके परिवार में मातम पसर गया है। किसी ने भी इस तरह की अनहोनी की कल्पना भी नहीं की थी। परिवार तो खेमराज का घर में इंतजार कर रहा था कि इसी बीच उन्हंे इस हादसे की बुरी खबर मिली। जिस सुन कर पूरे परिवार में मातम पसर गया। आज गुरुवार को पुलिस ने खेमराज का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद उनका स्थानीय श्मशानघाट में अंतिम संस्कार किया गया। चुराह क्षेत्र की पंचायतों के प्रतिनिधियों और स्थानीय प्रशासन ने खेमराज के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है।

कई लोगों ने उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हुए प्रशासन से सहायता प्रदान करने की मांग की है।बताया जा रहा है कि मृतक खेमराज एक उत्तरदायी और समर्पित शिक्षक के रूप में जाने जाते थे। वे अपने विद्यार्थियों और सहकर्मियों के बीच लोकप्रिय थे। उनके असमय निधन से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग उन्हें एक शांत स्वभाव और अनुशासनप्रिय शिक्षक के रूप में याद कर रहे हैं। उनके छात्रों के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *